यहां पढ़ें राजस्थान जीके प्रश्न और प्रश्न विवरण। इसके अलावा, आप यहां से राजस्थान करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं और राजस्थान जीके पीडीएफ फाइलें हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan Gk Questions in Hindi Part 1 ( राजस्थान जीके हिंदी में )
प्रश्न 1: सांख्य दर्शन की रचना किसने की -
A कपिल मुनी
B महर्षि मनु
C वाल्मिकी
D वेदव्यास
A कपिल मुनी
प्रश्न 2: राज्य में किन जिलों में वायु द्वारा मिट्टी का अपरदन अधिक और सबसे कम पाया जाता है -
A क्रमशः जैसलमेर व बीकानेर
B क्रमशः जैसलमेर व जयपुर
C क्रमशः जैसलमेर व धौलपुर
D क्रमशः धौलपुर व जैसलमेर
C क्रमशः जैसलमेर व धौलपुर
प्रश्न 3: भद्रावती , अटा , बरखेड़ा , भैंसावट व माची नदियों पर कौनसा बांध बनाया गया है ?
A बीसलपुर बांध
B अड़वान बांध
C पांचना बांध
D जाखम बांध
C पांचना बांध
प्रश्न 4: देश के कुल उत्पादन का 90 प्रतिशत से अधिक संगमरमर राजस्थान में होता है . निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
A भैंसलाना ( अलवर ) - काला संगमरमर
B जैसलमेर - पीला संगमरमर
C राजसमंद - सफेद संगमरमर
D बाबरमल ( उदयपुर ) - हरा संगमरमर
D बाबरमल ( उदयपुर ) - हरा संगमरमर
प्रश्न 5: देश में राजस्थान किस खनिज में दूसरा स्थान रखता है
A टेल्क
B चांदी
C जिप्सम
D तांबा - अयस्क
D तांबा - अयस्क
प्रश्न 6: जयसमंद झील का क्षेत्रफल 55 वर्ग किमी . है जिसके अंतर्गत कुल कितने टापू हैं ?
A 11
B 7
C 8
D 12
B 7
यह भी पढ़े
India Gk Questions in Hindi - इंडिया जीके हिंदी
प्रश्न 7: डॉ . के . एन . मोदी विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाऐगा ?
A नीमराणा , अलवर
B निवाई , टोंक
C पिलानी, झुंझुनूं
D कटराथल, सीकर
B निवाई, टोंक
प्रश्न 8: चेतक एवं उदयराज किसके नाम है ?
A पवन विद्युत ऊर्जा संयंत्रों के
B सौर कूकर के
C निर्धुम एवं उन्नत चूल्हों के
D इनमें से कोई नहीं
B सौर कूकर के
प्रश्न 9: स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में विलय की गई योजना है -
A एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
B जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
C सुनिश्चित रोजगार योजना
D ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारन्टी योजना
B जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
प्रश्न 10: राजस्थान को " राजपूताना " नाम किसने दिया ?
A जार्ज थॉमस
B विलियम फ्रेंकलिन
C कर्नल टॉड
D कोई नहीं
A जार्ज थॉमस
प्रश्न 11: पश्चिमी रेतीला मरूस्थल का 60 प्रतिशत भाग रेतीलें बालूका स्तूपों से आवृत हैं . इन बालूका स्तूपों के प्रकार हैं -
A बरखान / अर्द्ध चन्द्रकार
B अनुदैध्र्य स्तूप
C अनुप्रस्थ स्तूप
D सभी
D सभी
प्रश्न 12: मालखेत पहाडि़यां किस जिले में हैं -
A जालौर में
B उदयपुर में
C जयपुर में
D सीकर में
D सीकर में
प्रश्न 13: राजस्थान की एकमात्र नदी जो अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है ?
A चम्बल
B बनास
C लूनी
D बेड़च
A चम्बल
प्रश्न 14: किस जिले की ताम्र जिला के रूप में जाना जाता है -
A झुंझुनूं
B सीकर
C अलवर
D नागौर
A झुंझुनूं
प्रश्न 15: अजमेर विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई ?
A 1980 में
B 1977 में
C 1975 में
D 1987 में
D 1987 में
प्रश्न 16: वायुमण्डल की ओसत अवस्थाओं के आधार पर राजस्थान की जलवायु को कहा जाता है -
A आर्द्र जलवायु
B मरूस्थलीय जलवायु
C उप-आर्द्र जलवायु
D इनमें से कोई नहीं
B मरूस्थलीय जलवायु
प्रश्न 17: विश्व बैंक , जर्मनी की केएफडब्ल्यू कम्पनी व भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से मथानिया इंटीग्रेटेड कंबाइंड साइकिल पावर प्रोजेक्ट देश की प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा कहां स्थापित की गई है ?
A बाड़मेर
B बीकानेर
C जोधपुर
D जालौर
C जोधपुर
प्रश्न 18: राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा हैं -
A 75 सेमी वर्षा रेखा
B 25 सेमी वर्षा रेखा
C 80 सेमी वर्षा रेखा
D 50 सेमी वर्षा रेखा
B 25 सेमी वर्षा रेखा
प्रश्न 19: किशनलाल सोनी जिन्हे रेल बाबा भी कहा जाता हे , का संबंध किस जिले से है -
A बूँदी
B जैसलमेर
C उदयपुर
D भरतपुर
A बूँदी
प्रश्न 20: राजस्थान के किस जिले का विस्तार पूर्व - पश्चिम की और अधिक है ?
A भीलवाड़ा
B चूरू
C पाली
D कोटा
A भीलवाड़ा
Read More Rajasthan Gk Questions, Quiz, Mock Test & More.
Content Source: https://www.gkexams.com/questions/rajasthan-gk
