Monday, December 7, 2020

राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajasthan Mock Test Question in Hindi

राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान सामान्य ज्ञान

प्रश्न 1.  राज्य के मरूस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उडने से रोकने का सर्वोत्तम उपाय है -

  • A खेत में मेड़बन्दी करना
  • B चारागाहों का विकास करना
  • C फसलों को अदल-बदल करना
  • D वृक्षों की पट्टी लगाना

D वृक्षों की पट्टी लगाना


प्रश्न 2.  राजस्थान में पहला ई - सेवा केन्द्र स्थापित कहां किया गया है ?

  • A किशनगढ़ ( अजमेर में )
  • B दूदू ( जयपुर में )
  • C डगोक (उदयपुर में)
  • D इनमें से कोई नहीं

B दूदू ( जयपुर में )


प्रश्न 3.  नास नदी पर स्थित बीसलपुर बांध से जो कि राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है तथा NABARD के ग्रामीण आधारभूत ढांचा विकास कोष से आर्थिक सहायता प्राप्त इस योजना से लाभान्वित जिले कौनसे है ?

  • A जयपुर
  • B अजमेर
  • C टोंक
  • D सभी

D सभी


प्रश्न 4.  जस्थान की वह नदी जो दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है -

  • A बनास
  • B चम्बल
  • C गोमती
  • D लूणी

B चम्बल


प्रश्न 5.  राजस्थान में अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?

  • A अजमेर
  • B सिरोही
  • C उदयपुर
  • D अलवर

C उदयपुर


प्रश्न 6.  ऑपरेशन खेजड़ा कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • A 1998
  • B 1991
  • C 1999
  • D 1992

B 1991


प्रश्न 7.  राजस्थान की नदी जो झालावाड़ जिले में कोलूखेड़ी के निकट प्रवेश करती है व मवासा ( अकलेरा ) के निकट बारां व झालावाड़ की सीमा पर परवन नदी में मिल जाती है ?

  • A कुराल नदी
  • B काली सिंध नदी
  • C नीमाज नदी
  • D आहु नदी

C नीमाज नदी


प्रश्न 8.  ओड़न्द ग्राम पर बनास नदी पर बना नन्द समंद बांध किस जिले में स्थित है ?

  • A राजसमंद
  • B उदयपुर
  • C चितौड़गढ़
  • D सिरोही

A राजसमंद


प्रश्न 9.  इंदिरा गांधी नहर परियोजना का श्री गणेश तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री एवं श्री गोविन्द वल्लभ पंत ने कब किया ?

  • A 31 मार्च , 1958
  • B 31 मार्च , 1960
  • C 31 मार्च, 1956
  • D 31 मार्च , 1962

A 31 मार्च , 1958


प्रश्न 10.  राज्य के पूर्वी मैदानी भाग में मिटटी की निरंतर उर्वरता बने रहने का प्रमुख कारण है -

  • A मीठे जल संसाधन
  • B नियमित सिंचाई
  • C प्रतिवर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव
  • D औसत वर्षा अच्छी होना

C प्रतिवर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव

Gkexams के साथ अपने राजस्थान IQ स्तर को बढ़ाएं

हमारी साइट पर जाएँ और अधिक राजस्थान जीके प्रश्न हिंदी में - Rajsathan Gk in Hindi

____ _

www.gkexams.com 

No comments:

Post a Comment