Friday, December 11, 2020

राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajasthan General Knowledge Question

राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajasthan General Knowledge Question




प्रश्न 1.  मानसून का प्रत्यावर्तन काल का समय है -

  • A अक्टूबर से मध्य नवम्बर
  • B मध्य नवम्बर से फरवरी
  • C दिसम्बर से जनवरी
  • D जून से जुलाई

A अक्टूबर से मध्य नवम्बर


प्रश्न 2.  राज्य के दक्षिणी और दक्षिणी - पश्चिमी भाग में तापमान कम रहने का प्रमुख कारण है -

  • A समुद्र तल से ऊंचाई
  • B वनस्पति की अधिकता
  • C समुद्र तट से निकटता
  • D सूर्य ताप की कम मात्रा

A समुद्र तल से ऊंचाई


प्रश्न 3.  राष्ट्रीय राजमार्ग - 3 राजस्थान के किस जिले से गुजरता है -

  • A धौलपुर
  • B भरतपुर
  • C दौसा
  • D सवाईमाधोपुर

A धौलपुर


प्रश्न 4.  परवन नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित व दुर्लभ शिल्पधाम जहां पूर्व में कभी 108 मंदिरो की श्रृंखला थी . वर्तमान में यहां केवल 15 देवालयों के अवशेष विद्यमान है -

  • A रामगढ़ ( अलवर )
  • B रामगढ़ ( बारां )
  • C काकूनी (बारां)
  • D सोजत ( पाली )

C काकूनी (बारां)


प्रश्न 5.  बंध बारौठा बांध किस जिले में स्थित है -

  • A अलवर
  • B करौली
  • C भरतपुर
  • D धौलपुर

C भरतपुर


 प्रश्न 6.  राजस्थान में चम्बल नदी का प्रवेश सबसे पहले किस जिले में होता है -

  • A कोटा
  • B चितौड़गढ
  • C झालावाड़
  • D बारां

B चितौड़गढ


प्रश्न 7.  सेम की समस्या से प्रभावित क्षेत्र - " रावतसर " किस जिले में स्थित है ?

  • A श्री गंगानगर
  • B हनुमानगढ़
  • C बीकानेर
  • D चुरू

B हनुमानगढ़


प्रश्न 8.  राजस्थान में " सूखा संभावित क्षेत्र " कार्यक्रम चलाया जा रहा है -

  • A 9 जिलों में
  • B 11 जिलों में
  • C 13 जिलों में
  • D 15 जिलों में

B 11 जिलों में


प्रश्न 9.  राजस्थान की सबसे लम्बी बावडि़यों में सम्मिलित रानी की बावड़ी किस जिले में स्थित है -

  • A कोटा
  • B दौसा
  • C उदयपुर
  • D बूंदी

D बूंदी


प्रश्न 10.  राज्य के कितने जिलों की सीमाऐं अंतर्राष्ट्रीय अथवा अंतर्राज्जीय सीमा से नहीं लगती है -

  • A 5
  • B 11
  • C 8
  • D 13

C 8


Gkexams के साथ अपने राजस्थान IQ स्तर को बढ़ाएं

हमारी साइट पर जाएँ और अधिक राजस्थान जीके प्रश्न हिंदी में - Rajsathan Gk in Hindi

____ _

www.gkexams.com 

No comments:

Post a Comment