Monday, November 23, 2020

राजस्थान सामान्य ज्ञान - Important Question Rajasthan GK in Hindi

Rajasthan Gk Questions in Hindi


यहां पढ़ें राजस्थान जीके प्रश्न और प्रश्न विवरण। इसके अलावा, आप यहां से राजस्थान करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं और राजस्थान  जीके पीडीएफ फाइलें हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं। (Rajasthan Gk Questions in Hindi)  


प्रश्न 1. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में सबसे अधिक लिफ्ट नहर योजनाएं किस जिले में है ?

  • A बीकानेर
  • B हनुमानगढ़
  • C गंगानगर
  • D जैसलमेर

A बीकानेर


प्रश्न 2. बीसलसर झील किस जिले में अवस्थित है ?

  • A टोंक जिले में
  • B जयपुर जिले में
  • C नागौर जिले में
  • D भीलवाड़ा जिले में

A टोंक जिले में


प्रश्न 3. किस पंचवर्षीय योजना में सर्वप्रथम औद्योगिक विकास को सरवोच्च प्राथमिक दी गई ?

  • A पहली
  • B दूसरी
  • C तीसरी
  • D चौथी

B दूसरी


प्रश्न 4. शीत ऋतु में राज्य का औसत तापमान रहता है .

  • A 12 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस
  • B 9 डिग्री से 14 डिग्री सेल्सियस
  • C 21 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस
  • D इनमें से कोई नहीं

A 12 डिग्री से 17 डिग्री सेल्सियस


प्रश्न 5. घोसूण्डा बांध किस जिले में अवस्थित है ?

  • A उदयपुर
  • B झालावाड़
  • C चितौड़गढ़
  • D सवाई माधोपुर

C चितौड़गढ़


 प्रश्न 6. रामपुरा आंगुचा किस जिले में स्थित है , जहां से गारनेट प्राप्त किया जाता है ?

  • A उदयपुर
  • B चितौड़गढ़
  • C भीलवाड़ा
  • D राजसमंद

C भीलवाड़ा


प्रश्न 7. ह बांध जिसे " मारवाड़ का अमृत सरोवर " कहा जाता है तथा जिसमें जल आपूर्ति के लिये उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई परियोजना बनाई गयी है ?

  • A जाखम बांध
  • B पिचियाक बांध
  • C उम्मेद सागर बांध
  • D जवाई बांध

D जवाई बांध


प्रश्न 8. बीकानेर - जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 15 पर कौनसी झील अवस्थित है ?

  • A कोलायत झील
  • B कावोद झील
  • C पुष्कर झील
  • D घढ़सीसर झील

A कोलायत झील


प्रश्न 9. राणा प्रताप सागर बांध राष्ट्र को कब समर्पित किया गया ?

  • A 1960 में
  • B 1970 में
  • C 1959 में
  • D 1972 में

B 1970 में


प्रश्न 10. राजस्थान शब्द का ज्ञात प्राचीनतम स्त्रोत - बसंतगढ़ का शिलालेख किस जिले में अवस्थित है -

  • A उदयपुर
  • B चितौड़गढ
  • C सिरोही
  • D जयपुर

C सिरोही

More Rajasthan Gk Question in Hindi

____

www.gkexams.com

No comments:

Post a Comment