Monday, December 7, 2020

Latest Rajasthan General Knowledge Question in Hindi Part - 6

Rajasthan General Knowledge Question Latest






प्रश्न 1.  राजस्थान की वह एकमात्र नदी जो कर्क रेखा को दो बार पार करती हे तथा जिसके साथ छप्पन नदी नालों के समूह से " छप्पन का मैदान " का निर्माण हुआ है , वह है -

  • A माही नदी
  • B काली सिंध नदी
  • C बनास नदी
  • D लूनी नदी


A माही नदी


प्रश्न 2.  राष्ट्रीय मार्ग ( एन . एच ) संख्या 79 , 89 व 8 जहां आकर मिलते है , वह स्थान है -

  • A जयपुर
  • B भीलवाड़ा
  • C अजमेर
  • D नागौर


C अजमेर


प्रश्न 3.  एडवर्ड सागर तालाब किस जिले में है ?

  • A भरतपुर
  • B करौली
  • C जैसलमेर
  • D डूंगरपुर


D डूंगरपुर


प्रश्न 4.  इंदिरा गांधी नहर परियोजना का श्री गणेश तत्कालीन केन्द्रीय गृहमंत्री एवं श्री गोविन्द वल्लभ पंत ने कब किया ?

  • A 31 मार्च , 1958
  • B 31 मार्च , 1960
  • C 31 मार्च, 1956
  • D 31 मार्च , 1962


A 31 मार्च , 1958


प्रश्न 5.  राजस्थान के कौनसे जिले की सीमा हरियाणा के गुडगांव व महेन्द्र्रगढ़ जिले से लगती है -

  • A अलवर
  • B जयपुर
  • C भरतपुर
  • D सीकर


A अलवर


प्रश्न 6.  राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा ( 57 . 20 सेमी . ) के लगभग समान वर्षा के औसत वाला जिला कौनसा है ?

  • A डुंगरपुर
  • B चितौड़गढ़
  • C नागौर
  • D अजमेर


D अजमेर


प्रश्न 7.  सांभर झील को पर्यटन के क्षे़त्र में किस नाम से पुकारा जात है ?

  • A पियर्स साइट
  • B रायसेन साइट
  • C रामसर साइट
  • D बड़ोदा साइट


C रामसर साइट


प्रश्न 8.  राज्य के पूर्वी मैदानी भौतिक भाग में वर्षा का वार्षिक औसत हैं -

  • A 10 - 15 सेमी .
  • B 80 - 120 सेमी .
  • C 50-80 सेमी.
  • D 100 - 160 सेमी.


C 50-80 सेमी.


प्रश्न 9.  निम्नलिखित में से कौनसा जिला राजस्थान - मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नहीं हे -

  • A बांसवाड़ा
  • B उदयपुर
  • C प्रतापगढ़
  • D झालावाड़


B उदयपुर


प्रश्न 10.  राजस्थान में बार - बार पड़ने वाले सूखे और अकाल का मुख्य कारण है -

  • A कम वर्षा
  • B अल्प वर्षा
  • C अनियमित वर्षा
  • D अनियमित , अनियंत्रित एवं अल्प वर्षा


D अनियमित , अनियंत्रित एवं अल्प वर्षा


Gkexams के साथ अपने राजस्थान IQ स्तर को बढ़ाएं

हमारी साइट पर जाएँ और अधिक राजस्थान जीके प्रश्न हिंदी में - Rajsathan Gk in Hindi

____ _

www.gkexams.com 


No comments:

Post a Comment